गणित की ट्रिक्स

Friday 2 December 2022

Information Technology(ICT) MCQ for REET 2022 || REET परीक्षा में पूछे जाएंगे 'सूचना प्रौद्योगिकी' पर आधारित प्रश्न, इनको जरूर पढ़ कर जाएं


Information Technology REET 2022 MCQ: Candidates had been anxiously awaiting the REET exam for a while. The Board of Secondary Education Rajasthan recently released the official announcement for REET 2022. According to the most recent information, the REET exam will be held on July 23 and 24. If you also want to be a teacher and are getting ready to take this exam, we've got some crucial multiple-choice questions based on the crucial subject of "Information Technology" that will be covered in this test. Information technology MCQ from REET 2022 have been shared. Tell them that there will be 10 marks worth of questions on this subject in the exam. Candidates must first review these questions. the test, in an effort to perform better on it.

REET Main Exam Syllabus-2022  के अनुसार ICT Test से जुड़ने  यहाँ क्लिक कीजिए 

 RBSC की कक्षा 9वीं  और 10वीं  की पुस्तक के प्रश्नो  का संग्रह 

Q:1 ICT का पुत्र नाम क्या है?

(A)इन्फोर्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी

(B) इन्टरनेशनल कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी

(C) इन्टरनेशनल कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी

(D) इन्फोर्मेशन एण्ड कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी

 ANSWER:- (A)इन्फोर्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी

 Q:2 निम्न में से कौनसा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का अवयव है?

(A) -कॉमर्स

(B) . बैंकिंग

(C) शासन

(D) उपरोक्त सभी

 ANSWER:- (D) उपरोक्त सभी

 Q:3 तकनीकों के उपयोग के माध्यम से सरकारी सेवाओं की पहुँच तथा निष्पादन

को बढ़ावा देने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

 (A) ई-कॉमर्स

(B) ई-बैंकिंग

(C) ई शासन

(D) उपरोक्त सभी

 ANSWER:- (C) ई शासन

 Q:4 निम्न में से कौनसी सेवा -शासन द्वारा उपलब्ध करवायी जाती है?

 

(A) -नागरिक

(B) -औषधि

(C) -परिवहन

(D) उपरोक्त सभी

 ANSWER:- (D) उपरोक्त सभी

 Q:5 ई-शासन की किस सेवा के अन्तर्गत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड,पासपोर्ट आदि बनवाये जा सकते हैं?

 (A)ई-नागरिक

(B) ई-परिवहन

(C) ई-औषधि

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

 ANSWER:- (A)ई-नागरिक

Q:6 डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम का समन्वय किसके द्वारा किया जाता है?

(A) DRDO

(B) IITs

(C) DEITY

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

 ANSWER:- (C) DEITY

Q:7 किस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज तथा ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलना है?

(A) स्वच्छ भारत

(B) आयुष भारत

(C) डिजिटल इण्डिया

(D) उपरोक्त सभी

 ANSWER:- (C) डिजिटल इण्डिया

Q:8 राजस्थान सरकार द्वारा बनाई गई -शासन योजना कौनसी है-

(A) -बैंकिंग

(B) -एज्यूकेशन

(C) ई-मित्र

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

 ANSWER:- (C) ई-मित्र

Q:9 निम्न में से कौनसी सेवा ई-मित्र से प्राप्त की जा सकती है?

(A) जन्म - मृत्यु, विवाह, जाति प्रमाण पत्र बनवाना

(B) पानी, बिजली का बिल भरना ।

(C) सरकारी योजना में आवेदन करना ।

(D) उपरोक्त सभी

 ANSWER:- (D) उपरोक्त सभी

Q:10 किसी उत्पाद एवं सेवा को ऑनलाइन खरीदना बेचना क्या कहलाता है?

(A) ई-बैंकिंग

(B) ई-शासन

(C) ई-वाणिज्य

(D) उपरोक्त सभी

 ANSWER:- (C) ई-वाणिज्य

Q:11 निम्न में से ई-बैंकिंग का अन्य नाम क्या है?

(A) ऑनलाइन बैंकिंग

(B) मोबाइल बैंकिंग

(C) नेट बैंकिंग

(D) उपरोक्त सभी

 ANSWER:- (D) उपरोक्त सभी

Q:12 निम्न में से कौनसा ई-बैंकिंग का लाभ है?

(A) अपने खाने की शेष राशि जानना

B) किसी भी दूसरे व्यक्ति के खाते में धनराशि भेजना

(C) बिलों का भुगतान करना।

(D) उपरोक्त सभी लाभ

 ANSWER:- (D) उपरोक्त सभी लाभ

Q:13 निम्न में से कौनसी सावधानी ई-बैंकिंग में रखनी चाहिए?

(A) इन्टरनेट बैंकिंग के पासवर्ड किसी अन्य को न बताये।

(B) बैंक से लेन-देन के दौरान भेजा गया OTP किसी को ना बताये।

(C) ई बैंकिंग खाते के प्रयोग के बाद उसे लॉग आउट करें।

(D) उपरोक्त सभी

 ANSWER:- (D) उपरोक्त सभी 

Q:14 इलैक्ट्रोनिक तरीकों के द्वारा सीखने, प्रशिक्षण के प्रोग्रामों का प्रतिपादन करना क्या कहलाता है?

(A) ई-मित्र

(B) ई-शासन

(C) ई लर्निंग

(D) ई-पंजीकरण

 ANSWER:- (C) ई लर्निंग

Q:15 CAD का पूरा नाम क्या है?

(A) Computer and Design

(B) Computing or Design

(C) Computer Aided Design

(D) Computer Aim Design

 ANSWER:- (C) Computer Aided Design

Q:16 व्यापार में सूचना व संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग का क्या लाभ हुआ?

(A) उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी

(B) उत्पाद की लागत में कमी

(C) ग्राहकों की भागीदारी को बढ़ाना

(D) उपरोक्त सभी

 ANSWER:- (D) उपरोक्त सभी

Q:17   कम्प्यूटर पर सॉफ्टवेयर की सहायता से आर्किटेक्चरल डिजाइन तैयार करना क्या कहलाता है?

(A) प्रोग्रामिंग

(B) कोडिंग

(C) कम्प्यूटर एडेड डिजाइन

(D) ग्राफिक्स डिजाइनिंग

 ANSWER:- (C) कम्प्यूटर एडेड डिजाइन

Q:18  निम्न में से कौनसा साधन ई-लर्निंग में काम नहीं आता है?

(A) विडियो कॉन्फ्रेंसिंग

(B) ई-बुक

(C) ऑडियो-विडियो टेप

(D) पुस्तक

 ANSWER:- (D) पुस्तक

Q:19 विभिन्न विभागों से जुड़ी सुविधाएं किस स्थान पर एक साथ उपलब्ध हो जाती है।

 (A) तहसील

(B) पंचायत कार्यालय

(C) -मित्र

(D) बैंक

Q:20 वैश्विक गाँव की अवधारणा किसकी सहायता से पूरी हुई है?

  (A)  सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से

  (B) अमेरिकी सरकार से

  (C) कार्ल मार्क्स के विचारों से

  (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q:21 सूचना प्रौद्योगिकी में निजता का क्या अर्थ है?

(A) किसी व्यक्ति के पारिवारिक संबंधों की सूचना

(B) अधिकृत व्यक्ति को ही डाटा के उपयोग का अधिकार।

(C) किसी व्यक्ति को ई-मेल भेजने का अधिकार।

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Q:22 इन्टरनेट पर किसी व्यक्ति के साथ व्यापारिक लेन-देन करने से पहले उसके संबंध में सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करना क्या कहलाता है ?

(A) निजता

(B) अधिप्रमाणन

(C) सत्यनिष्ठा

(D) उपरोक्त सभी

Q:23 कम्प्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम सही व्यक्ति की पहचान कैसे करता है?

(A) नाम पूछ कर

(B) जन्म दिनांक पूछ कर

(C) पासवर्ड पूछ कर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q:24 भेजा गया डाटा उसी रूप में प्राप्तकर्ता तक पहुँचना क्या कहलाता है?

(A) निजवा

(B) सत्यनिष्ठा

(C) अधिप्रमाणन

(D) उपरोक्त सभी

Q:25 किसी लेखक द्वारा किसी दूसरे की भाषा, विचार, उपाय, शैली आदि का अधिकांशतः नकल करते हुए अपनी मौलिक कृति के रूप में प्रकाशन करना क्या कहलाता है?

(A) निजता हनन

(B) साहित्यिक चोरी

(C) कॉपी-पेस्ट

(D) उपरोक्त सभी

Q:26 शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी, शिक्षक अथवा शोधार्थी द्वारा की गई साहित्यिक चोरी क्या कहलाती है?

(1) शैक्षिक छल

(2) शैक्षिक लूट

(3) अमर्यादा

(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q:27 किसी व्यक्ति द्वारा विज्ञान, प्रौद्योगिकी, साहित्य अथवा कला के क्षेत्र में किये गये मौलिक कार्य पर उसे कौनसा अधिकार प्राप्त होता है?

(A) निजता का अधिकार

(B) बौद्धिक सम्पदा का अधिकार

(C) स्वतंत्रता का अधिकार

(D) उपरोक्त सभी

Q:28 विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन (WIPO- World Intellectual Property Organization.) के सदस्य कितने देश है?

(A) 120

(B) 100

(C) 180

(D) 184

Q:29 विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना कब हुई-

(A) 1960

(B) 1972 

(C) 1995

(D) 1984

Q:30 निम्न में से किस संगठन का एक समझौता TRIPS- Trade Related Aspects of Intellectual Property Right (ट्रिप्स) है?

(1) UNO

(2) WHO

(3) WTO

(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q:31 निम्न में से किस अधिनियम के तहत भारत में बौद्धिक सम्पदा अधिकार सुरक्षित किये गये हैं?

(A) The Copyright Act, 1957

(B) The Design Act, 2000

(C) The Patents Act, 1970

(D) उपरोक्त सभी

Q:32 किस प्रकार के सॉफ्टवेयर में कोई व्यक्ति परिवर्तन कर सकता है या काम में निःशुल्क ले सकता है?

(A) मुफ्त सॉफ्टवेयर

(B) वेब सॉफ्टवेयर

(C) मुफ्त स्रोत सॉफ्टवेयर

(D) उपरोक्त सभी

Q:33 निम्न में से कौनसा सूचना प्रौद्योगिकी में रोज़गार का विकल्पे है?

(A) ग्राफिक डिजाईनर

(B) वेब पेज डिजाईनर

(C) एनिमेटर

(D) उपरोक्त सभी

Q:34 उपयोगकर्ता जिस वेबसाइट पर सामग्री साझा कर सकता हो, वह क्या कहलाती है?

(A) इन्टरनेट

(B) ई-मेल

(C) उपरोक्त में से कोई नहीं

(D) सोशल मीडिया

Q:35 निम्न में से कौनसा सोशल मीडिया साइट का उदाहरण है?

(1) फेसबुक

(2) Twitter

(3) लिंक्डइन

(d) उपरोक्त सभी

Q:36 बौद्धिक सम्पदा संगठन की स्थापना कब हुई?

(A) 1942

(B) 1964

(C) 1954

(D) 1967

Q:37 ई-कॉमर्स में व्यावसायिक जानकारी का आदान-प्रदान करने के लिए निम्न में से किस तरीके का उपयोग होता है?

(A) EDI

(B) E-mail

(C) इलेक्ट्रॉनिक बुलेटिन बोर्ड

(D) उपरोक्त सभी

Q:38 निम्न में से कौनसी ई-कॉमर्स की सुविधा है?

.(A) गैर-नगद भुगतान

 (B) 24x7 सेवा की उपलब्धता

 (C) बिक्री में सुधार

 (D) उपरोक्त सभी

Q:39 ई-कॉमर्स से उत्पादक को क्या लाभ होता है?

 (A) न्यूनतम पूंजी निवेश के साथ व्यापार को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विस्तारित करना ।

 (B) ई-कॉमर्स से कम्पनी की ब्रांड छवि में सुधार होता है।

 (C) व्यवसाय प्रक्रिया को सरल बनाता है।

 (D) उपरोक्त सभी

Q:40 ई-कॉमर्स से समाज को क्या लाभ होता है?

(A) ग्राहक को यात्रा नहीं करनी होती है, जिससे प्रदूषण कम होता है।

(B) उत्पादों की लागत कम होने से कम समृद्ध लोग भी उत्पाद खरीद सकते है।

(C) ई-कॉमर्स से सेवाओं और उत्पादों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी उपलब्ध हुई है।

(D) उपरोक्त सभी

Q:41 ई-कॉमर्स के किस मॉडल में वेबसाइट एक मध्यवर्ती खरीददार को अपने उत्पाद बेचती है?

(A) B2B

(B) B2C

(C) C2C

(D) C2B

Q:42 ई-कॉमर्स के किस मॉडल में वेबसाइट एक ग्राहक को सीधे अपने उत्पाद बेचती है?

(A) B2B

(B) B2C

(C) C2C

(D) C2B

Q:43 यदि उपभोक्ता किसी वेबसाइट पर आवासीय सम्पत्ति, कार, मोटरसाइकिल आदि को बेचने की जानकारी प्रकाशित करता है तो वह वेबसाइट कैसा व्यापार मॉडल है।

(A) B2B

(B) B2C

(C) C2C

(D) C2B

Q:44 विभिन्न व्यापार संगठनों के साथ व्यापार और विनिमय जानकारी करने के लिए सरकार द्वारा काम में ली जाने वाली वेबसाइट व्यापार का कौनसा मॉडल है।

(A) B2B

(B) B2C

(C) B2G

(D) G2B

Q:45 सरकार द्वारा नीलामी और निविदा के आवेदन प्रस्तुत करने वाली वेबसाइट व्यापार का कौनसा मॉडल है?

(A) B2G

(B) G2B

(C) B2B

(D) B2CQ:46 किसी व्यवसाय के लिए विपणन योजना का घटक कौनसा है?


(1) व्यापार का वर्णन

(2) बाह्य रेखा लक्ष्य बाजार

(3) प्रतियोगिता सूची

(4) उपरोक्त सभी

Q:47 EDI का पूरा नाम क्या है?

(A) इलेक्ट्रॉनिक डाटा एक्सचेंज

(B) इलेक्ट्रॉनिक डाटा इन्टरनेट

(C) इलेक्ट्रॉनिक डाटा ट्रांसफर

(D) इनमें से कोई नहीं

 

No comments:

Post a Comment

Contact form

Name

Email *

Message *