Fights with Indians from Karona || Indians contend for Corona || Honorable Prime Minister's appeal on 5 April
भारतवासियो के नाम 5 अप्रैल का सन्देश
अंधकार को दूर कर जो प्रकाश फैला दे,
बुझी हुयी आशा में जो विश्वास जगा दे,
जब लगे नामुमकिन कोई चीज़,
उसे मुमकिन बनाने की राह जो दिखा दे,
वो पावन सन्देश लाया है यह "5 अप्रैल को" ||
5 अप्रैल की रात को वो 9 मिनट सब दे,
इस संकटरूपी घोर अंधकार को मिटाने में अपना मत दे,
दूर रहकर भी होकर एकजुट,इस दुनिया को बता दे,
अगर हो जननी जन्मभूमि पर संकट
तो भारत के लाल, इसकी रक्षा में अपने आप को भी मिटा दे ||