समय(Time) :-किसी भी कार्य के संपादन में अवधि का होना अनिवार्य होता है, वह अवधि ही समय कहलाती है। समय को हम घंटे , मिनिट , सैकेंड , दिन , वर्ष , महीने इत्यादि में दर्शाते है।
चाल (Speed) :- समय व दूरी के साथ सम्बन्ध। किसी निश्चित दूरी को तय करने में लगा समय।
इसे हम किमी / घंटे , मीटर/ मिनिट , मीटर/सैकेंड होती है।
चाल का सूत्र = दूरी /समय
दूरी(Distance) :- प्रारंभिक स्थान से समापन स्थान की बीच का अंतराल दूरी कहलाता है। इसे हम मीटर , किलोमीटर में दर्शाते है।
दूरी का सूत्र = चाल *समय
इसको समझने के लिए पीडीएफ देखे