प्रतिशत(Percent ) :- किसी भिन्न जिसका हर 100 हो , उसे प्रतिशत कहते है, इस भिन्न के अंश को प्रतिशत की दर कहते हैं।
अर्थात प्रतिशत अर्थ 'प्रति सैंकड़ा ' । प्रतिशत को हम (%) चिह्न से प्रदशिर्त हैं।
जैसे :- 25 % = 25 /100 अर्थात '100 में से 25'
* किसी दी गयी प्रतिशत को भिन्न में बदलने उसमे 100 से भाग दिया जाता हैं। तथा प्रतिशत (%) का निशान हटा देते हैं।
जैसे :- 20 % = 20 /100 = 1 /5
* किसी दी गे भिन्न को प्रतिशत में बदलने के लिए के लिए 100 से गुना कर देते हैं , तथा प्रतिशत (%) का निशान लगा देते है।
जैसे :- 1 /5 = 1 /5 *100 = 20 %
इसको समझने के लिए पीडीएफ देखे
Nice and percentage me income bale question
ReplyDelete